शिवलिंग पर क्या नहीं चढ़ाना चाहिए?



जान लीजिए कि शिवलिंग पर क्या नहीं चढ़ाना चाहिए



शिवलिंग पर नारियल का पानी नहीं चढ़ाना चाहिए



शिवलिंग पर सिंदूर और हल्दी भी अर्पित नहीं करना चाहिए



केतकी के पुष्प भगवान शिव को नहीं चढ़ाते हैं



इस पुष्प को शिवलिंग पर कभी नहीं चढ़ाना चाहिए इस बात का विषेष ध्यान रखें



शिवलिंग पर कुंकुम से ना तो श्रृंगार किया जाता है और ना ही टीका लगाया जाता है



शिवलिंग की पूजा और अभिषेक में शंख का प्रयोग नहीं किया जाता है



तुलसी का प्रसाद या तुलसी दल का प्रयोग शिवलिंग में किसी भी रूप में नहीं किया जाता है



न ही शिवलिंग पर इसे चढ़ाया जाता है