जिस ब्रज को राधा रानी और श्री कृष्ण की लीलाओं का साक्षी माना जाता है.



जानते हैं ब्रज में क्यों राधा रानी का नाम जपा जाता है.



आपमें से अधिकतर लोग राधा रानी को श्री कृष्ण की प्रेमिका के नाम से जाना जाता है.



श्री कृष्ण से पहले राधा रानी का नाम लेने का वरदान श्री कृष्ण ने ही दिया था.



हिंदू मान्यताओं के अनुसार राधा रानी के नाम के बिना श्री कृष्ण का नाम अधूरा है.



ब्रज को राधा रानी और श्री कृष्ण की लीलाओं का साक्षी माना जाता है.



ब्रज में कान्हा ने कई राक्षसों का उद्धार किया, कि जिस ब्रज के कण-कण में कान्हा और राधा रानी हैं.



पौराणिक कथा के अनुसार, जब श्री कृष्ण ब्रज धाम छोड़कर द्वारका चले गये थे.



तब राधा रानी समेत ब्रज चौरासी कोस में जितनी भी गोपियां थीं वह कान्हा की विरह पीड़ा में बहुत रोईं थीं.