धम्म का साधारण अर्थ है किसी चीज का अचानक जोर से गिरना.

लेकिन धम्म को बौद्ध धर्म का अहम सिद्धांत माना जाता है.

धम्म गौतम बुद्ध की शिक्षाओं और कार्यों पर आधारित है.

बौद्ध धर्म के अनुसार धम्म के मार्ग से आत्मा मुक्त मिलती है.

धम्म मानसिक अनुशासन, संयमित जीवन, उदारता,

सजगता और दयालुता का अभ्यास करने का मार्ग है.

बौद्ध धर्म के अनुसार धम्म के अन्य शब्द भी बताए गए हैं.

इसके अनुसार सधम्म यानी धर्मानुसार, अधम्म यानी धर्म के विपरीत.