बुधवार को शुभ क्यों माना जाता है?



बुधवार को भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है, इसलिए इस दिन को शुभ दिन कहा जाता है



भगवान गणेश जी सभी देवताओं में प्रथम पूज्य कहलाते हैं



इन्हें बुद्धि का प्रतीक माना जाता है



ऐसी मान्यता है कि किसी भी शुभ काम की शुरुआत गणेश जी की पूजा से ही करनी चाहिए



गणेश जी को बुध ग्रह का कारक देव माना गया है



बुधवार के दिन भगवान गणेश के साथ ही बुध देव की भी पूजा करें



इससे गणेश जी प्रसन्न होते हैं और बुध देव की भी कृपा प्राप्त होती है



बुधवार के दिन पूजा में गणेश जी को मोदक का भोग जरूर लगाएं



इससे बुध ग्रह से संबंधित दोष दूर होते हैं