राजस्थान अजमेर में अजमेर शरीफ दरगार में उर्स की शुरुआत हो चुकी है. अजमेर शरीफ दरगाह भारत के पवित्र धार्मिक स्थल में एक है. यह सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का समाधि स्थल है. लेकिन क्या अजमेर शरीफ दरगाह में महिलाएं जा सकती हैं. इसका जवाब है हां, महिलाएं अजमेर शरीफ दरगाह जा सकती हैं. मुस्लिम महिलाएं के साथ ही यहां सभी धर्म की महिलाएं जा सकती हैं. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की धर्म निरपेक्ष शिक्षाओं के कारण ये दरगाह हर धर्म, जाति और आस्था के लोगों के लिए खुला है. महिलाएं दरगाह में सिर ढककर और शालीन परिधान में ही जाएं.