हिंदू धर्म में सभी देवी-देवताओं के वाहन होते हैं.



देवी-देवताओं की पूजा के साथ उनके वाहन की भी पूजा होती है.



जिससे देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है व पूजा सफल होती है.



ऐसे में आइए जानें बिल्ली किस देवी-देवता का वाहन है.



हिंदू धर्म में बिल्ली को अशुभ माना जाता है.



शास्त्रों के अनुसार बिल्ली मां लक्ष्मी की बहन अलक्ष्मी की सवारी है.



बिल्ली को राहु का भी वाहन माना जाता है और हिंदू धर्म में राहु अशुभता का प्रतीक है.



राहु और अलक्ष्मी जीवन में कई मुश्किलों का कारक है.



और बिल्ली को अशुभ मानते हैं इसी कारण किसी भी देवी-देवता ने बिल्ली को वाहन नहीं चुना.