हिंदू पंचांग के अनुसार साल में 4 नवरात्रि पड़ती हैं. इनमें से दो गुप्त, एक शारदीय और चैत्र नवरात्रि मनाई जाती है. 2024 में चैत्र नवरात्रि 9 से 17 अप्रैल तक रहेगी. ऐसे में आइए जानें चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा का कैसे आगमन होगा. चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है. जिसमें शैलपुत्री, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, मां सिद्धिदात्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा और महागौरी की पूजा होती है. इस साल चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आने वाली है. मां दुर्गा के वाहन का चुनाव दिन के अनुसार होता है. सोमवार या मंगलवार को यदि नवरात्रि की शुरुआत हो रही है तो मां दुर्गा का आगमन घोड़े पर होगा. घोड़े पर मां दुर्गा का आगमन शासन और सत्ता के लिए अशुभ माना गया है. जिससे युद्ध की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना बनी रहेगी.