चम्पा षष्ठी का व्रत आज 7 दिसंबर 2024 को है.

चम्पा षष्ठी मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की षष्ठी को होता है.

यह पर्व भगवान शिव के अवतार खंडोबा को समर्पित है.

इस दिन शिव के पुत्र कार्तिकेय की भी पूजा होती है.

इस व्रत को रखने से पूर्व जन्म के पापकर्म मिट जाते हैं.

चम्पा षष्ठी पर शतभिषा नक्षत्र में वैधृति योग का संयोग है.

इस योग से कई राशियों को शुभ फल मिलेगा.

वृषभ, कर्क और धनु राशि के लिए चम्पा षष्ठी शुभ रहेगा.