चाणक्य नीति का अनुसरण करने वाले लोग जीवन में कभी असफल नहीं होते.

चाणक्य के अनुसार जब आप सफल होंगे तो आपके कई शत्रु भी बनेंगे.

ये शत्रु हमेशा आपके काम में बाधा डालने का प्रयास करते रहेंगे.

शत्रुओं का परास्त करने के लिए चाणक्य की नीति बहुत काम आती है.

चाणक्य कहते हैं शत्रुओं को कभी भी अपने से कम नहीं समझें.

शत्रुओं को परास्त करना है तो उनके चाल-चलन पर पूरी नजर रखें.

गुप्त तरीके से रणनीति बनाकर ही चाणक्य साधारण बालक से चंद्रगुप्त सम्राट बनें.

इसलिए शत्रु के सामने गुस्सा जाहिर किए बिना चुपचाप परास्त करने की रणनीति बनाएं.