चाणक्य नीति में शत्रु को हराने का तरीका बताया गया है. चाणक्य की ये बात मान ली तो शत्रु बिना लड़े परास्त हो जाएगा. चाणक्य के अनुसार लोभ से शत्रु को हराया जा सकता है. शत्रु को किसी चीज का लालच देकर लक्ष्य से भटका सकते हैं. शत्रु के सामने बिल्कुल मौन रहे चाहे वह आपका कितना भी अपमान करें. लेकिन बाद में शत्रु को हराने की रणनीति जरूर तैयार करें. नंद महाराज ने जब चाणक्य को अपमानित किया तो वे मौन रह गए बाद मे उन्होंने रणनीति तैयार की और चंद्रगुप्त को सम्राट बनाया.