चाणक्य के अनुसार धन अर्जित करना जितना जरुरी
है उतना ही खर्च करना भी महत्वपूर्ण है.


धन व्यय के लिए दान सबसे अच्छा तरीका है.
दान से धन कम नहीं होता.


सही कामों में पैसा निवेश करना चाहिए.
यही धन की रक्षा के समान है.


दान के अलावा इनवेस्टमेंट करना भी जरुरी है ताकि
भविष्य में कभी किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े.


विद्या न सिर्फ सफलता दिलाती है बल्कि ये हमें सुरक्षा, सुख,
और धन भी प्रदान करती है.


जो व्यक्ति धन का कभी दिखावा नहीं करते, उन पर
मां लक्ष्मी सदा मेहरबान होती है.


नैतिक तरीके से कमाया हो तो वो लंबे समय तक व्यक्ति
के साथ रहता है. बुरे कर्मों की कमाई फलित नहीं होती.


धन का सम्मान ही मां लक्ष्मी की कृपा दिलाता है. पैसों को
अनावश्यक खर्च करने से बचें, तभी आप धनवान बन सकते हैं.


Thanks for Reading. UP NEXT

गुप्त नवरात्रि में पूजा करने से क्या फल मिलता है?

View next story