चाणक्य जिन्हें नीति शास्त्र का गुरु माना जाता है.



चाणक्य ने नीति शास्त्र में एक ऐसा मंत्र बताया है जिसके सहारे आप सफल हो सकते हैं.



चाणक्य नीति के अनुसार जिन लोगों में ये आदत है वो मुश्किल काम को भी आसान बना देते हैं.



चाणक्य के मुताबिक इस आदत से व्यक्ति अपार धन का स्वामी भी बन सकता है.



चाणक्य कहते हैं कि जो भी व्यक्ति मीठा बोलता है वो समाज में सभी का दिल जीत लेता है.



चाणक्य के मुताबिक हर किसी को अपनी वाणी में मिठास लाने चाहिए.



चाणक्य के मुताबिक जिस व्यक्ति की वाणी मधुर होती है उसका सम्मान सभी करते हैं.



मधुर वाणी हमेशा आपको जीवन में सफलता दिलाएगी.



इसलिए हमेशा सभी के साथ प्यार से पेश आएं.