आर्चाय चाणक्य एक महान राजनीतिज्ञ थे उन्होनें अपनी नीतियों में व्यक्ति के व्यवहार के बारे में बताया है. आइए जानते हैं, चाणक्य ने अपनी नीतियों में लोगों के व्यवहार के बारे में क्या बताया है. आचार्य चाणक्य कहते हैं, कि व्यक्ति को सदैव सभी के साथ अच्छे संबंध बनाकर रखने चाहिए. आर्चाय चाणक्य अनुसार कहा जाता है, कि इंसान का केवल अच्छा व्यवहार उसकी दीर्घ आयु का कारण भी होता है. और साथ ही इससे व्यक्ति का वर्चस्व और समाज में व्यक्ति का मान-सम्मान भी बढ़ता है. आर्चाय का कहना है, कि व्यक्ति का बुरा आचरण उसे कई प्रकार की परेशानी में डाल देता है. और वह इंसान जरूरत पड़ने पर अपने व्यवहार के कारण किसी से मदद भी नहीं मांग पता है.