साल 2024 का दूसरा चंद्र ग्रहण लगने वाला है. 18 सितंबर 2024, बुधवार को साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लगेगा. 18 सितंबर को सुबह 6.12 मिनट से लेकर 10.17 मिनट तक ग्रहण रहेगा. 4 घंटे तक चलने वाला चंद्र ग्रहण मीन राशि में लगेगा. 8:14 बजे सुबह ग्रहण अपने चरम पर होगा. जबकि 10 बजकर 17 मिनट पर उपछाया ग्रहण खत्म होगा. चंद्र ग्रहण के समय भारत में सुबह होगी इसीलिए भारत में इसे देखना संभव नहीं होगा. चंद्रग्रहण को उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका के साथ ही अफ्रीका के कुछ हिस्से, पश्चिमी एशिया और रूस में देखा जा सकेगा. वहीं साल का आखिरी ग्रहण 2 अक्टूबर, 2024 को लगेगा.