अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 2024 में चार ग्रहण लगेंगे.



जिसमें 2 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण लगने वाले हैं.



ग्रहण के समय शुभ कार्य करना वर्जित होता है.



ऐसे में पूजा-पाठ भी नहीं किया जाता है.



जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरता है तब सूर्य की रोशनी धरती पर नहीं पहुंच पाती है.



इस घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है.



वहीं जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य एक सीधी रेखा में आ जाते हैं.



तो उस समय सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर पड़ता है, लेकिन



चंद्रमा पर नहीं पड़ता है. इस घटना को चंद्र ग्रहण कहा जाता है.



आइए जानें चारों ग्रहण कब-कब लगेंगे और किस ग्रहण में सूतक काल लगेगा.



2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल के दिन रात के 9:12 मिनट से 1:25 मिनट तक रहेगा.



और साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर के दिन रात 9:13 मिनट से 3:17 मिनट तक रहेगा.



यह दोनों सूर्य ग्रहण 2024 में भारत में नहीं दिखेंगे, ऐसे में सूतक मान्य नहीं होगा.



साल का पहला चंद्रग्रहण 25 मार्च की सुबह 10:41 मिनट से 3:01 मिनट तक रहेगा.



वहीं साल का दूसरा चंद्रग्रहण 18 सितंबर सुबह 6:12 मिनट से 10:17 मिनट तक रहेगा.



2024 के ये दोनों ही चंद्रग्रहण भारत में नहीं नजर आएंगे, ऐसे में सूतक काल मान्य नहीं होगा.