हिंदू धर्म में दूज के चंद्रमा का दर्शन करना बहुत शुभ होता है. आज यानि 4 सितंबर के दिन चंद्रमा के दर्शन से आप अपने सोये भाग्य को जगा सकते हैं, इस दिन चंद्रमा की पूजा करने से शारीरिक परेशानियों से मुक्ति मिलती है. आज शुक्ल पक्ष की द्वितीया यानि दूज है को चंद्रमा के दर्शन करें और प्रणाम करें. 4 सितंबर की शाम 6.39 मिनट से लेकर 7.20 मिनट तक आप इस चंद्रमा के दर्शन कर सकते हैं. गणेश जी ने चंद्रमा को इस दिन का वरदान दिया था. इस दिन चंद्रमा को कच्चे दूध से अर्घ्य दे, खीर का भोग लगाएं ऐसे करने से आपकी मनोकामना पूर्ण होगी. साथ ही तिल के तेल से चंद्रमा की आरती करें. मन के कारक चंद्रमा की इस दिन आराधना करने से मानसिक शांति मिलती है.