छठ पूजा का पर्व सूर्य देव और षष्ठी देवी को समर्पित है.

लोकभाषा में देवी षष्ठी को ही छठी मैया के नाम से जाना जाता है.

देवी षष्ठी ब्रह्मदेव की मानस पुत्री और सूर्य देव की बहन है.

छठी मैया या देवी षष्ठी को देवसेना के नाम से भी जाना जाता है.

छठी मैया को संतान प्राप्ति और संतान रक्षा की देवी कहा जाता है.

छठी मैया छह भागों में बटी प्रकृति के मातृ देवी का छठा अंश है.

संतान प्राप्ति और संतान की रक्षा के लिए छठी मैया की पूजा की जाती है.

कार्तिक शुक्ल की षष्ठी को देवी षष्ठी यानी छठी मैया की पूजा होती है.