छठ महापर्व 5 नवंबर से शुरू होकर 8 नवंबर 2024 तक चलेगा.

छठ से कई परंपराएं जुड़ी है, जिसका पालन आज भी किया जाता है.

इन्हीं परंपराओं में एक है मांग से लेकर नाक तक नारंगी सिंदूर लगाना.

सिंदूर सुहाग की निशानी है और नाक सम्मान का प्रतीक है.

मांग से नाक तक सिंदूर लगाना प्रेम, सुहाग, समर्पण और सम्मान का प्रतीक है.

लेकिन छठ पर्व में विशेष रूप से नारंगी सिंदूर लगाने की परंपरा है.

नारंगी सिंदूर का संबंध हनुमान जी है जोकि ब्रह्मचारी माने जाते हैं.

विवाह के बाद महिला का ब्रह्मचर्य समाप्त होकर नए अध्याय की शुरुआत होती है.

इसलिए विशेष अवसरों और छठ पर नारंगी सिंदूर का उपयोग होता है.

खासकर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्रों में यह परंपरा है.