छठ में व्रती व्रत कैसे खोलती हैं



धार्मिक मान्यता है कि, जो भी व्यक्ति छठ पूजा का व्रत रखता है



उसे सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है



इस पर्व का आखिरी दिन बेहद खास माना गया है,



इसी दिन पारण किया जाता है और ऐसा कहा जात है कि



इसके बिना इस पूरे पर्व का फल नहीं मिलता है



किस तरह पारण करना चाहिए और क्या है इसकी सही विधि



आप जब चार दिवसीय छठ पर्व का पारण कर रहे हैं



सूर्य देव को अर्घ्य देने के साथ ही घाट पूजन का बड़ा महत्व है



छठी माता को अर्पित किया गया प्रसाद सभी को बांटना चाहिए



और वर्ती को पूजा में चढ़ाए प्रसाद से वर्त खोलना चाहिए