छठ के अंतिम दिन, उगते सूर्य का पूजा क्यों करते हैं



कार्तिक छठ की शुरुआत इस साल 5 नवंबर 2024 को हुई थी



और 8 नवंबर को इसका समापन हो चुका है



जानें उगते सूर्य को अर्घ्य देने का महत्व



आखिरी दिन उदयागामी सूर्य अर्घ्य दिया जाता है



धार्मिक मान्यता के अनुसार सूर्योदय के समय प्रात:काल



सूर्य देव अपनी पत्नी उषा के साथ रहते हैं



जोकि सूर्य की पहली किरण है. इन्हें भोर की देवी भी कहा जाता है



छठ पूजा में उदयगामी अर्घ्य देने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है