छठ पूजा पर सूर्य देवता की क्यों होती है पूजा



छठ पूजा बिहार झारखंड में खास कर मनाई जाती है



छठ पूजा पर भगवान सूर्य और छठी माता की पूजा होती हैं



ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को रखने से सूर्य देव की कृपा मिलती है



साथ ही संतान से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होती हैं



छठ के चारों दिन का अलग -अलग महत्व है



खरना पर गुड़ की खीर प्रसाद की तरह बनाते हैं



इसके बाद से निर्जला व्रत शुरू होता है



छठ पूजा में डूबते हुए सूर्य को विधिपूर्वक अर्घ्य दिया जाता है



इस दौरान सूर्य देव के मन्त्रों का जाप जरूर करना चाहिए