हिंदू धर्म में दान को महापुण्य माना गया है. इसका पुण्यफल अगले जन्म तक मिलता है.

लेकिन वार के अनुसार दान करना शुभ होता है. जानिए सप्ताह के किस दिन किन चीजों का दान करें.

रविवार का का दिन सूर्य देव को समर्पित है. इस दिन गेहूं और गुड़ का दान करें.

सोमवार के दिन चावल,सफेद वस्त्र, सफेद फूल, नारियल का दान कर सकते हैं.

मंगलवार के दिन तांबा और लाल मसूर का दान करने से मंगल ग्रह से शुभ फल मिलते हैं.

बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्र और हरी सब्जियों के दान से गणेशजी और बुधदेव प्रसन्न होते हैं.

गुरुवार का दिन गुरु ग्रह और विष्णु जी को समर्पित है. इस दिन पीली वस्तुओं का दान करें.

शुक्रवार के दिन केसर, खीर और वस्त्र आदि के दान से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है.

शनिवार के दिन शनि से संबंधित चीजें जैसे लोहा, सरसों तेल, तिल और उड़द आदि का दान करें.

Thanks for Reading. UP NEXT

चाणक्य ने बताया मृत्यु के बाद कौन लोग नरक भोगते हैं

View next story