रसोई घर में मौजूद पीली सरसों के छोटे-छोटे दानों से
आपकी बड़ी समस्याओं का समाधान हो सकता है.


जिन लोगों के कर्ज का बोझ खत्म नहीं हो रहा
उन्हें दीपक में कुछ सरसों के दाने डालकर जलाना चाहिए.


ये उपाय धन आगमन के रास्ते खोलता है.



घर के अंदर कपूर के साथ पीली सरसों के दाने जलाने
से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.


वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पीली सरसों के दाने
छिड़कने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.


शत्रुओं से छुटकारा मिलता है और विरोधी भी
परास्त होने लगते हैं.


घर को काली नजर से बचाने के लिए काले कपड़े में
पीली सरसों के दानों को बांधकर किसी कोने में रखें.


पीली सरसों के कुछ दाने और कपूर चांदी या स्टील की
कटोरी में जलाएं. कहते हैं इससे पैसों की किल्लत दूर होती है.