सनातन धर्म में सदियों से ऋषि-मुनियों, योगी और सांधु-संतों की परंपरा रही है.

सिद्ध महायोगी और चमत्कारिक संत में एक थे देवरहा बाबा.

उत्तर प्रदेश देवरिया के देवरहा बाबा भारत समेत दुनियाभर में मशहूर थे.

देश-दुनिया के लोग, बड़ी-बड़ी हस्तियां और राजनेता भी बाबा का आशीर्वाद लेते थे.

बाबा देवरहा अपने चमत्कारों के साथ ही अपनी लंबी आयु के लिए भी प्रसिद्ध है.

लेकिन उनकी आयु लंबी होने के साथ ही रहस्यमयी भी थी, जिसका पता कोई नहीं लगा सका.

अलग-अलग मत के अनुसार बाबा 250 वर्ष, 500 वर्ष तो कुछ के अनुसार 900 वर्ष तक जीवित रहे.

वैज्ञानिकों ने उनकी सही उम्र पता करने लिए बाबा पर कई इंस्ट्रूमेंट का प्रयोग किया.

बाबा के सैंपल लिए गए लेकिन वैज्ञानिकों का इंस्ट्रूमेंट भी बाबा पर काम नहीं किया.

देवरहा बाबा ने वृंदावन में 19 जून 1990 को अंतिम समाधि ले थी.