हिंदू धर्म में तिलक को भगवान के प्रसाद के समान माना गया है.

सनातन धर्म में तिलक लगाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है.

माथे पर लगाया तिलक दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कराता है.

तिलक लगाने के कई लाभ, नियम और महत्व भी हैं.

साथ ही वार के अनुसार भी तिलक लगाने के विशेष लाभ हैं.

धन प्राप्ति के लिए शुक्रवार के दिन माथे पर तिलक लगाना चाहिए.

शुक्रवार को लाल चंदन या रोली का तिलक लगाना शुभ होता है.

इससे धन की प्राप्ति होती है, क्योंकि यह मां लक्ष्मी का दिन होता है.