आज धनतेरस से इस साल की दिवाली पर्व की शुरुआत
हो गई है. धनतेरस पर झाड़ू खरीदने की परंपरा है.


धनतेरस पर झाड़ू खरीदने को घर की संपन्नता से जोड़ा
जाता है. इससे बरकत होती है.


धनतेरस के दिन झाड़ू लेने के बाद आप इस पर काला धागा बांधें.



झाडू़ को शुक्र और काले धागे को शनि का प्रतीक माना गया है.



इन दोनों के मिलाप से आर्थिक समृद्धि और खुशहाली आती है.
संकट दूर होता है.


माता लक्ष्मी की कृपा स्थायी रूप से बनी रहती है और
घर के सदस्यों की तरक्की होती है.


धनतेरस पर पुरानी झाड़ू को घर से बाहर नहीं करें, इससे बरकत
चली जाती है, इसके लिए शनिवार का दिन चुनें.


झाड़ू से जूठा साफ न करें, इससे मां लक्ष्मी नाराज होती हैं
दरिद्रता आती है.