धनतेरस इस साल 29 अक्टूबर 2024 को मनाई जाएगी.
इस दिन खरीदारी करने का विशेष महत्व है.


धनतेरस पर धन,समृद्धि के लिए कई उपाय किए जाते हैं.
जिसमें नमक की खरीदारी और उपाय कारगर हैं.


धनतेरस के दिन नमक खरीदना शुभ होता है. इससे रोग
और दरिद्रता दूर होती है.


धनतेरस पर नमक को एक कांच की कटोरी में लें और घर की
उत्तर-पूर्व दिशा में रख दें, इससे धन आगमन के रास्ते खुलते हैं.


धार्मिक मान्यता है कि धनतेरस वाले दिन नमक के पानी
से घर में पोछा लगाने पर नेगेटिविटी खत्म होती है.


धनतेरस धन से जुड़ा त्योहार है, ऐसे में नमक के उपाय करने से
मां लक्ष्मी के साथ शुक्र ग्रह की कृपा बरसती है.


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नमक को चंद्र और शुक्र का
प्रतिनिधि माना जाता है. शुक्र धन का कारक ग्रह है.


नमक को कांच के डिब्बे में रखना चाहिए. स्टीर के बर्तन में
न रखें. इससे चंद्र और शनि के अशुभ प्रभाव पड़ते हैं.