धनतेरस का दिन बहुत शुभ होता है.



इस दिन झाड़ू की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है.



हिंदू धर्म में झाड़ू को लक्ष्मी जी का प्रतीक माना गया है.



साथ ही धनतेरस पर घर में नई झाड़ू भी लाई जाती है.



इस दिन संध्याकाल में घर में नई झाड़ू खरीद कर लाना शुभ होता है.



इसके बाद झाड़ू की विधि विधान से पूजा करें.



साथ ही पुरानी झाड़ू पर सिंदूर, कुमकुम और अक्षत लगाएं.



इसके बाद नई झाड़ू की भी पूरी विधि से पूजा करें, सिंदूर, कुमकुम, अक्षत लगाएं.



हिंदू धर्म में झाड़ू को लक्ष्मी जी का प्रतीक माना गया है.