धनतेरस से दिवाली के 5 दिन का त्योहार शुरू होता है,
इस साल धनतेरस 29 अक्टूबर 2024 को है.


धनतेरस के दिन घर में 13 दीपक जलाना चाहिए, इस दिन
13 की संख्या का विशेष महत्व है.


धनतेरस पर खासकर यमराज के नाम दीपदान करना चाहिए.
अकाल मृत्यु का भय नहीं होता.


यमराज के निमित्त तेल का दीपक घर के बाहर दक्षिण
दिशा में लगाएं.


वहीं एक घी का दीपक पूजाघर में रखें. इसमें थोड़ा सा केसर
डाले, लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं.


मुख्य द्वार पर दोनों ओर दीपक रखें. ये नजरदोष से बचाता
है.


धनतेरस के दिन तुलसी के पास दीपक जरुर लगाएं.
इससे समृद्धि बढ़ती है.


धनतेरस पर पांचवां दीपक घर की छत पर रखना चाहिए.
ये घर की सुरक्षा के लिए होता है.