आज धनत्रयोदशी यानी धनतेरस मनाई जा रही है. धनतेरस
पर शाम की पूजा का विशेष महत्व है.


धनतेरस की पूजा के लिए शाम 06.31 से 08.13
तक शुभ मुहूर्त है.


घनतेरस पर शुभ मुहूर्त में सोना-चांदी या जो भी शुभ चीजें
खरीद रहे हैं उन्हें पूजा में जरुर रखें.


घर में सुबह स्नान के बाद मुख्य द्वार पर तोरण लगाएं,
रंगोली बनाएं. लक्ष्मी मां के पद् चिन्ह् बनाएं.


धनतेरस पर चावल या गेहूं की ढेरी बनाकर देसी घी का
दिया जलाकर रखें. लक्ष्मी जी का ध्यान करें.


कुबेर यंत्र या लक्ष्मी यंत्र की पूजा करें. भगवान धनवंतरि को
तुलसी, दूध, मक्खन का भोग लगाएं.


इस दिन खड़ा धनिया कुबेर-लक्ष्मी को अर्पित करने से
घर-परिवार में कभी धन की की नहीं होती है.


धनतेरस पर शाम को प्रदोष काल में घर के बाहर
दक्षिण दिशा की ओर मुख करके तेल का दीपक लगाएं.