29 अक्टूबर 2024 को धनतेरस है. इस दिन
से दिवाली पर्व की शुरुआत हो जाएगी.


धनतरेस पर समुद्र से भगवान धनवंतरि प्रकट हुए थे.
उनके हाथ में अमृत कलश था.


यही वजह है कि धनतेरस पर भगवान धनवंतरि की पूजा की
जाती है. भगवान धनवंतरि आरोग्य के देवता है.


भगवान धनवंतरि को आयुर्वेद का प्रणेता और चिकित्सा क्षेत्र
में देवताओं के वैद्य के रूप में जाना जाता है.


अच्छी सेहत को ही जीवन का सबसे बड़ा धन माना है.
इसलिए धनवंतरि देव के पूजन का विशेष महत्व है.


वहीं कुबेर को धन भंडार का रक्षक गया है, इसलिए धनतेरस पर
धन के देवता की पूजा भी की जाती है.


ये त्योहार धन से जुड़ा है, मां लक्ष्मी को धन की देवी माना
गया है, इसलिए धनतेरस पर लक्ष्मी पूजन किया जाता है.


धनतेरस पर शाम को यम के नाम दीप जलाते हैं. इससे
लंबी आयु का वरदान मिलता है.