धनतेरस के दिन नई शुभ चीजें खरीदकर लाने से
13 गुना फल अधिक मिलता है.


धनतेरस 29 अक्टूबर 2024 को है, इस दिन नई झाड़ू खरीदने
से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती है.


धनतेरस पर नई झाड़ू ला रहे हैं तो पुरानी झाड़ू को फेंके
नहीं. इससे बरकत चली जाती है.


धनतेरस के दिन नई झाड़ू के साथ पुरानी झाड़ू की भी
पूजा करें, इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है.


इस दिन 3 झाड़ू खरीदना शुभ माना गया है.



धनतेरस के दिन सूर्यास्त के बाद झाड़ू नहीं लगानी चाहिए.
दिन में ही झाड़ू खरीदें.


झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. ऐसे में पुरानी और
नई झाड़ू दोनों पर सफेद रंग का धागा बांधें.


फिर नई झाड़ू से सुबह सफाई करें. इससे घर में बरकत होती है.