हिंदू नववर्ष 30 मार्च 2025 से शुरू होगा, हिंदू कैलेंडर में भी
ABP Live

हिंदू नववर्ष 30 मार्च 2025 से शुरू होगा, हिंदू कैलेंडर में भी
12 महीने होते हैं.


हिंदू कैलेंडर को विक्रम संवत् के नाम से जाना जाता है.
ABP Live

हिंदू कैलेंडर को विक्रम संवत् के नाम से जाना जाता है.
इस साल विक्रम संवत् 2082 होगा.


हिंदू पद्दति में कई संवत का प्रचलन रहा है. इसमें शक
ABP Live

हिंदू पद्दति में कई संवत का प्रचलन रहा है. इसमें शक
संवत और विक्रम संवत की खास मान्यता है.


आजादी के बाद शक संवत को ही राष्ट्रीय पंचांग को तौर

आजादी के बाद शक संवत को ही राष्ट्रीय पंचांग को तौर
पर चुना गया था.


वहीं आज जो पंचांग प्रचलन में है वो विक्रम संवत है. इसमें
ही हिंदू त्योहार, तिथि, ग्रहण आदि देखे जाते हैं.


शक संवत का महीना अमावस्या के बाद शुरू होता है, वहीं
विक्रम संवत का महीना पूर्णिमा के बाद आरंभ होता है.


अंग्रेजी कैलेंडर से विक्रम संवत 57 साल आगे हैं, तो वहीं
शक संवत की शुरुआत अंग्रेजी कैलेंडर के 78 साल बाद हुई.


राजा विक्रमादित्य ने विक्रम संवत पंचांग का निर्माण किया.
सम्राट कनिष्क को शक संवत का प्रतिष्ठापक माना जाता है.