हिंदू धर्म का मुख्य त्योहार है दिवाली. साल 2024 में दिवाली की तारीख को लेकर संशय है. इस साल दिवाली की तिथि 31 अक्टूबर, गुरुवार दोपहर 3.52 मिनट पर शुरु हो जाएगी. जो अगले दिन नंवबर में शाम 6.16 मिनट तक रहेगी. इसीलिए उदायतिथि होने के कारण दीपावली का पर्व साल 2024 में 1 नवंबर को मनाया जाएगा. अमावस्या तिथि भी 1 नवंबर को पड़ रही है. साल 2024 धनतेरस का पर्व 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा, वहीं 31 अक्टूबर को छोटी दीवाली मनाई जाएगी. इन दोनों पर्वों के बीच एक दिन का अंतराल होगा.