दिवाली का त्योहार कार्तिक अमावस्या के दिन मनाया जाता है.

इस दिन दीप जलाने के साथ ही लक्ष्मी पूजन का विधान है.

दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के लिए शाम 5:29 से 7:57 का समय शुभ रहेगा.

जान लें लक्ष्मी पूजन के लिए किन चीजों का जरूरत होगी.

लक्ष्मी पूजन में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों में नारियल जरूरी है.

पूजा के लिए आपको चौकी, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, लाल कपड़ा, कलश की जरूर होगी.

पान पत्ता, आम पत्ता, फूल, धूपबत्ती, घी, दीप, माचिस, गंगाजल, हल्दी की गांठ,

कुमकुम, दुर्वा, जनेऊ, खील-बताशे, कुछ पैसे, मौसमी फल, मिष्ठान, कलावा,

पंचामृत, कपूर, रोली, पंचमेवा, लौंग और सुपारी आदि की जरूरत पड़ेगी.