हिंदू पंचांग अनुसार दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर, 2024 को मनाया जाएगा.



दिवाली का पर्व कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है.



इस दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है.



दिवाली की रात कुछ टोटके करने से आपके घर पर मां लक्ष्मी का वास होगा.



दिवाली की रात, घर के ईशान कोण में बैठकर मौली के धागे की ज्योत बनाएं और घी का दीपक जलाएं.



दिवाली की रात, कमलगट्टे या स्फटिक की माला से मां लक्ष्मी के महामंत्र “ह्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नम:” का जाप करें.



दिवाली के दिन, चांदी की कटोरी में कपूर जलाकर लक्ष्मी जी की आरती करें.



दिवाली की रात, पांच सुपारी, पांच हल्दी की गांठ, पांच कौड़ी, और पांच गोमती चक्र को लाल कपड़े में बांधकर लक्ष्मी पूजन स्थल पर रखें.



पूजा के बाद, इनको घर या व्यापारिक स्थल की चौखट पर बांध दें.