ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दूध का जमीन पर गिरना शुभ नहीं, अशुभ माना जाता है.



जानते हैं इसके पीछे की वजह के बारे में.



वास्तु शास्त्र में दूध को चंद्रमा से जोड़ा जाता है.
वहीं, गैस पर दूध उबालने के लिए इस्तेमाल होने वाली आग मंगल का कारक है.


ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा और मंगल एक-दूसरे के विपरीत माने गए हैं.



इसलिए, उबलता दूध के गिरने से घर में लड़ाई-झगड़े की स्थिति पैदा हो सकती है



दूध गिरने से चंद्र दोष बढ़ता है. चंद्रमा को मन और मस्तिष्क से जोड़ा जाता है.



दूध का गिरना आर्थिक नुकसान का संकेत भी देता है.



सफेद रंग शुक्र से जुड़ा है, जो धन-संपत्ति और सुख देता है.



अगर रोज़ाना दूध उबलते समय गिर जाता है, तो इससे घर में वास्तु दोष आता है.