देवउठनी एकादशी पर श्रीहरि चार माह की योग निद्रा से जागेंगे.

कार्तिक माह की देवउठनी एकादशी 11 नवंबर 2024 को है.

देवउठनी एकादशी के बाद शादी-विवाह के मुहूर्त शुरू हो जाएंगे.

हिंदू धर्म में शादी-विवाह से कई परंपराएं और नियम जुड़ी हैं.

आपने शादियों में दूल्हे के हाथ में तलवार देखा होगा.

शादी के दौरान दूल्हे के हाथ में तलवार होना शुभ होता है.

विवाह के दौरान दूल्हा पत्नी की रक्षा का वचन भी देता है.

इसलिए सात फेरे लेते समय दूल्हे के हाथ में तलवार होता है.

दूल्हे के पास रखी तलवार को पत्नी की रक्षा का प्रतीक माना जाता है.

साथ ही दूल्हे के पास तलवार, कटार, छुरी जैसी चीजें