दशहरा पर पान खाने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है



जानते हैं दशहरे पर पान खाने के पीछे की वजह के बारे में



पान खाना अधर्म पर हुई धर्म की जीत को दर्शाता है



कई संस्कृतियों में पान को स्वास्थ्य, सौभाग्य और सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है



इसी कारण दशहरा पर पान खाना शुभ माना जाता है



ऐसी मान्यता है कि पान खाना संपन्नता का प्रतीक है



रावण दहन के बाद लोग एक दूसरे को पान खिलाकर गले मिलते हैं



दशहरे के दिन हनुमान जी को पान की बीड़ा चढ़ाई जाती है



ऐसा करना शुभ माना जाता है