एकादशी का दिन बहुत शुभ माना जाता है.



इस दिन लोग व्रत करते हैं.



एकादशी के दिन श्री हरि विष्णु नारायण भगवान की पूजा की जाती है.



हर महीने में 2 एकादशी पड़ती है.



भगवान विष्णु जी का प्रिय रंग पीला है.



इसीलिए एकादशी के दिन अगर पीले रंग के कपड़े पहने जाएं तो बहुत शुभ होता.



साथ ही इस दिन लाल और सफेद रंग के कपड़े धारण करते हैं.



इस दिन पीला रंग पहनना ज्ञान को दर्शाता है.



वहीं सफेद रंग शांति और पवित्रता का प्रतीक है.