गणेश चतुर्थी का पर्व 7 सितंबर 2024, शनिवार को मनाया जाएगा. अगर आप भी बप्पा की मूर्ति घर लाने की सोच रहे हैं, नोट कर लें शुभ मुहूर्त 6 सितंबर 2024, शनिवार के दिन अगर आप मूर्ति खरीदने जा रहे हैं तो शुक्रवार शाम के समय आप 6.36 मिनट से लेकर 7.45 मिनट तक मूर्ति संध्या के शुभ मुहूर्त में खरीद सकते हैं. वहीं निशिता काल यानि रात के समय मूर्ति खरीदने का शुभ मुहूर्त है, रात 11.56 मिनट से लेकर 12.42 मिनट तक इस दौरान आप मूर्ति खरीद सकते हैं. अगले दिन आप सुबह 7 सितंबर को आप सुबह 11:03 से 13:34 मिनट के बीच बप्पा की स्थापना कर सकते हैं. बप्पा की मूर्ति खरीदते से पहले शुभ मुहूर्त को देखना बहुत जरुरी होता है. भगवान से जुड़े कार्य अगर शुभ मुहूर्त देखकर किए जाए तो उनका शुभ फल प्राप्त होता है.