भगवान शिव और माता पार्वती के बेटे गणेश जी को मोदक बहुत प्रिय हैं



एक प्राचीन कथा के अनुसार गणेश जी और परशुराम के बीच एक युद्ध हुआ था



इस युद्ध के कारण उनका दांत टूट गया था



दांत टूटने के कारण उनसे कुछ खाया नहीं जा रहा था



एसी स्थिति के कारण माता पार्वती ने उनके लिए मोदक बनाएं



मोदक काफी मुलायम होते हैं और आसानी से मूंह में खाते साथ ही घुल जाते हैं



गणेश जी को मोदक खाते साथ ही वह बहुत पसंद आए



तभी से लेकर गणेश जी को मोदक बहुत लुभाते हैं



भक्त भी इसी कारण उन्हे प्रसन्न करने के लिए उनका सबसे अधिक प्रिय मोदक का भोग लगाते हैं