आज का राशिफल है, विशेष सभी 12 राशियों के लिए. जनने के लिए जरूर पड़े आज का यह खास Gen Z Holi Horoscope किसी कारण वाद विवाद हो सकता है, इसलिए स्वभाव कुल रखें और घर पर सुंदरकांड कर. होली का त्योहार मनाएं. आप सुबह उठकर प्राणायाम जरूर करें और घर परिवार संग होली अच्छे से मनाएं. आप अच्छे खासी खरीदारी कर सकते हैं पर ध्यान रखें जितनी आवश्यकता हो उतनी हि खरीदारी करें. होली पर शेयर मार्केट में निवेश करना लाभकारी हो सकता है. तले भुने खाने से दूर रहे वरना दिक्कत हो सकती है. अगर किसी बीमारी से परेशान थे तो उसमे आराम मिलेगा अपने परिवार संग होली का त्यौहार खुशी से मनाएं. किसी समस्या के कारण आपके मन में भय बैठ जाएंगा पर सबको त्याग होली का त्यौहार इस साल बहुत सारी खुशी से मनाएं. होली का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाएं. बच्चों को खुश देखकर आपको बहुत ज्यादा खुशी होगी. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की परेशानी के कारण आपका होली का त्योहार कुछ फीका रह सकता है. इस होली के मौके पर आपके घर में तनाव के कारण आपका मन खराब रह सकता है. अपनी सेहत का ध्यान रखें. पर इस होली कंजूसी न करें और इस त्यौहार को धूम धाम से मनाएं. आप किसी वजह से परेशान हो सकते हैं पर परेशानी को दूर कर होली के मौके पर रंग गुलाल जरूर लगाएं. आपके घर में सभी बड़े छोटे साथ में होंगे तो होली का त्यौहार पूरे उत्साह के साथ मनाएं.