हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है. इनकी पूजा-पाठ करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. मान्यता के अनुसार घर में मां लक्ष्मी का आगमन शाम के समय होता है. ऐसे में कुछ बातों का ध्यान शाम के समय रखना चाहिए ताकि मां लक्ष्मी नाराज ना हो जाएं. आइए जानें किन बातों का ध्यान शाम के समय अवश्य रखें. शाम के समय घर में साफ-सफाई करके रखें, वरना मां लक्ष्मी गंदगी से नाराज होकर घर से चली जाएंगी. जिससे घर में लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. और शाम के समय तुलसी के पौधे को स्पर्श ना करें व उसके पत्ते तोड़ने से बचें. सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू भूलकर भी ना लगाएं, इससे नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है. साथ ही शाम के समय सोना अच्छा नहीं माना जाता है, इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती है.