पौराणिक कथाओं के अनुसार प्रेम और सुंदरता की देवी हैं.



रति देवी को प्रेम और सुंदरता की देवी माना जाता है.



रति देवी को कामदेव की पत्नी और सहायक माना जाता है.



रति देवी के बारे में हिंदू धर्म के वेदों, शतपथ ब्राह्मण, और उपनिषदों में उल्लेख मिलता है.



जब भगवान शिव ने कामदेव को जलाकर राख कर दिया था, तब रति की प्रार्थना से कामदेव को पुनर्जीवित होने का वचन मिला था



विष्णु पुराण के अनुसार रति प्रजापति दक्ष की पुत्री हैं.



वहीं शतपथ ब्राह्मण के मुताबिक, रति का उल्लेख गंधर्व कन्या के रूप में मिलता है.



रति को एक ऐसी युवती के रूप में चित्रित किया जाता है जिसके पास प्रेम के देवता को मोहित करने की शक्ति है.



बसंत पंचमी के दिन कामदेव और रति की पूजा करने से पति-पत्नी के प्यार में बढ़ोतरी होती है.