ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रत्येक ग्रह का किसी न किसी
धातु से संबंध होता है.


धातु से बनी अंगूठी, कड़ा पहनने से कुंडली में उस ग्रह की अशुभता
दूर होती है.


सोना धातु पर बृहस्पति ग्रह का आधिपत्य माना गया है. सोना पहनने
से बृहस्पति मजूबत होता, जीवन में भाग्य का साथ मिलता है.


मेष, सिंह, वृश्चिक और धनु राशि वालों को सोना पहनना शुभ
माना जाता है.


तिजोरी में सोना रखा है तो उसके साथ नकली आभूषण या
लोहा न रखें. इससे बृहस्पति शुभ प्रभाव देना छोड़ देता है.


माना जाता है कि सोने की अंगूठियां, चेन और झुमके
पहनने से अच्छी ऊर्जा, धन और सफलता मिलती है.


सोना धारण करने वालों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
राजयोग का लाभ मिलता है.


कमर में सोना धारण नहीं करना चाहिए,क्योंकि इससे
पाचन तंत्र खराब हो सकते हैं. पेट की समस्या बनी रहती है.