सनातन धर्म में जप, तप, दान और यज्ञ का महत्व बताया गया है. हिंदू धर्म में दान को महापुण्यकारी माना गया है. लेकिन क्या सोना किसी को दान कर सकते हैं. इसका जवाब है हां, सोना या स्वर्ण का दान किया जा सकता है. प्राचीन समय में दक्षिणा के रूप में स्वर्ण दान दी जाती है. स्वर्ण दान महादान के समान होता है, जिसका फल सात जन्म तक मिलता है. ज्योतिष के अनुसार सोना का संबंध सूर्य और बृहस्पति ग्रह से होता है. इसलिए इन ग्रहों की स्थिति कुंडली में देखकर ही स्वर्ण दान करें.