ईमानदारी और मेहनत के बाद भी कई बार सफलता नहीं मिलती, इसकी वजह भाग्य का साथ न होना भी होता है. मान-सम्मान में वृद्धि के लिए रोजाना सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए. हर शाम को तुलसी के पेड़ के पास दीपक जलाएं. गुरुवार के दिन ब्राह्मण को पीले वस्त्र, फूल, चने की दाल, केसर, हल्दी या धार्मिक पुस्तकों का दान करें. सोया भाग्य जगाना है तो रोजाना गाय को ताजी रोटी खिलाएं. हर महीने की पूर्णिमा तिथि पर व्रत करने से शुभता आती है मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है. तांबे के एक सिक्के को लाल रंग के कपड़े से बांधकर घर के मुख्य द्वार पर लगा दें. नींबू और हरि मिर्च घर के मुख्य द्वार पर लटकाएं.