हनुमान जी को अमरता का वरदान है, अपने सच्चे भक्त
के लिए वो स्वंय धरती पर धरती पर आ जाते हैं.


कहते है हनुमान जी अगर आपसे प्रसन्न हों तो जीवन
में कुछ शुभ संकेत मिलते हैं.


जिन भक्तों पर हनुमान जी मेहरबान होते हैं उनका
जीवन भय मुक्त होता है.


सारे काम बिना बाधा के पूरे हो रहे हैं, तो समझ लें
कि हनुमान जी की आप पर कृपा बनी हुई है.


शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या में की शनि पीड़ा का असर
नहीं दिखाई न देना भी हनुमान जी की प्रसन्नता का संकेत है.


हाथ में मंगल रेखा का दिखाई देना भी हनुमान जी के
खुश होने का संकेत माना गया है.


कहते हैं जहां रामायण, हनुमान चालीसा का पाठ होता है
वहां हनुमान जी की उपस्थिति जरुर होती है.


बजरंगबली को प्रसन्न करने है तो श्रीराम नाम का जाप करते
रहें, साथ ही दीन दुखियों की सेवा करें.