धरम दी किरत करनी, दसवंड देना यानी अपनी कमाई का दसवां हिस्सा दान में दें. कम करन विच दरीदार नहीं करना यानी काम में खूब मेहनत करें और कोताही न बरतें. वह हमेशा संघर्ष करते रहना चाहिए और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए. जो मनुष्य अपने जीवन में दूसरों की सेवा करता है, वही वास्तव में जीवन का उद्देश्य पूरा करता है. अपनी जीविका ईमानदारी पूर्वक काम करते हुए चलाएं. बचन करकै पालना अर्थात किसी को कोई वचन दिया है तो हर कीमत पर उस वचन को निभाना चाहिए. मैं उन लोगों को पसंद करता हूँ जो सच्चाई के मार्ग पर चलते हैं. इंसान से प्रेम करना ही, ईश्वर की सच्ची आस्था और भक्ति है.